नराकास अंतरकार्यालयीन हिंदी प्रतियोगिताएं

नराकास अंतरकार्यालयीन हिंदी प्रतियोगिताएं - भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान,पुणे  के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभागिता

1. तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल), पुणे द्वारा दिनांक 10.04.2023 को आयोजित की गई जिसमें संस्थान से सुश्री ज्योति वाघोले, उच्च श्रेणी लिपिक ने प्रतिभागिता की।

2. निबंध लेखन प्रतियोगिता, एनसीसीएस,पुणे  द्वारा दिनांक 12.04.2023 को आयोजित की गई जिसमें  सुश्री स्मृति गुप्ता,वैज्ञानिक-डी  एवं श्री आर एस के सिंह, वैज्ञानिक सहायक-सी ने संस्थान की ओर से प्रतिभागिता की।

3. वाद-विवाद प्रतियोगिता,बीईएल,पुणे द्वारा दिनांक 20.04.2023 को आयोजित की गई जिसमें संस्थान से डॉ. रमेश कुमार यादव,वैज्ञानिक-ई  एवं श्री मृगांक शेखर बिस्वास ,वैज्ञानिक-डी  ने प्रतिभागिता की।

4. एकलगीत गायन का आयोजन भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान द्वारा दिनांक 21 अप्रैल,2023 को मेघदूत हॉल में किया गया । इस प्रतियोगिता में पुणे स्थित केंद्रीय सरकार के 19 कार्यालयों से कुल 32 प्रतिभागियों ने उपस्थित श्रोतागणों के समक्ष अपनी गायन प्रतिभा से मंत्रमुग्ध किया । अंतरकार्यालयीन प्रतियोगिता के निर्दिष्ट नियमों के अनुसार पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता के आयोजक संस्थान को प्रतिभागिता करने की अनुमति नहीं दी गई थी । इसलिए इस प्रतियोगिता में हमारे संस्थान से कर्मचारियों ने प्रतिभागिता नहीं की। हालांकि मूल्यांकनकर्ता के तौर पर भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान,पुणे से डॉ. मेधा देशपांडे,वैज्ञानिक-ई एवं श्री भूपेंद्र बहादुर सिंह ,वैज्ञानिक-ई ने नराकास अंतरकार्यालयीन प्रतियोगिता हेतु अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।

5. स्व-रचित काव्य पाठ  प्रतियोगिता, आई एम डी ,पुणे  द्वारा दिनांक 24.04.2023 को आयोजित की गई जिसमें श्री सोमनाथ महापात्र,वैज्ञानिक-एफ एवं श्री भूपेंद्र बहादुर सिंह सिंह, वैज्ञानिक-ई ने संस्थान की ओर से प्रतिभागिता की ।