एक दिवसीय हिंदी राजभाषा संगोष्ठी - नराकास

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का.-2), पुणे द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला, पुणे में "एक दिवसीय हिंदी राजभाषा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह" का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, एवं विजेता गण, प्रतिनिधि-हिंदी विभाग उपस्थित थे । पुरस्कार वितरण समारोह में नराकास (का.-2), पुणे के अध्यक्ष डॉ. आशीष लेले एवं मुख्य अतिथि श्री संजय भारद्वाज के कर-कमलों द्वारा संस्थान को निम्नलिखित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

1. वर्ष 2023-24 हेतु नराकास - हिंदी पत्रिका पुरस्कार :

    राजभाषा पत्रिका 'इंद्रधनुष' - प्रोत्साहन पुरस्कार

2. वर्ष 2024-25 हेतु नराकास अंतर कार्यालयीन प्रतियोगिता पुरस्कार :

     वाद-विवाद प्रतियोगिता    :  डॉ. मृगांक शेखर बिस्वास - प्रोत्साहन पुरस्कार

     निबंध लेखन प्रतियोगिता :  डॉ. नीतेश सिंह रघुवंशी - तृतीय पुरस्कार